बहराइच: गुल्लावीर कालोनी से तीन मवेशी चोरी
बहराइच। दरगाह थाने के श्रीदेवी गुल्लावीर मां मंदिर रोड स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी निवासनी आस्मां पत्नी हसन मौहम्मद के मकान के बाहर दो कीमती बकरे व एक बकरी बंधी थी। आस्मां किसी जरूरी काम से गई थी।...

बहराइच। दरगाह थाने के श्रीदेवी गुल्लावीर मां मंदिर रोड स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी निवासनी आस्मां पत्नी हसन मौहम्मद के मकान के बाहर दो कीमती बकरे व एक बकरी बंधी थी। आस्मां किसी जरूरी काम से गई थी। इसी दौरान उनके तीन मवेशी चोरों ने खूंटे से खोल कर गायब कर दिए। पीड़िता जब अपने कमरे पर आई तो उसे इसकी भनक लगी। उसने दो युवकों को नामजद कर थाने में तहरीर दी है।वृद्ध को विषैले सर्प ने डसा, हालत में सुधारबाबागंज। बुधवार देर शाम एक वृद्ध को कोने में छिपे विषैले सर्प ने डस लिया। आनन -फानन में वृद्ध को परिजन उसे इलाज के लिए पीएचसी ले गए। चिकित्सकों के प्रयास के बाद वृद्ध की हालत में सुधार हो रहा है।रुपईडीहा थाने के शंकरपुर निवासी 65 वर्षीय पांचू गुप्ता खेत में पेड के नीचे बैठे फसल की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें विषैले सर्प ने डस लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों की ओर से उन्हें आनन -फानन में वाहन पर लादकर सीएचसी लाए। इलाज से उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
