ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच:बच्चों को वितरित की गईं पाठ्य पुस्तकें व कॉपी

बहराइच:बच्चों को वितरित की गईं पाठ्य पुस्तकें व कॉपी

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद भयावह कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से बच्चों की शिक्षा...

बहराइच:बच्चों को वितरित की गईं पाठ्य पुस्तकें व कॉपी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बहराइचTue, 27 Apr 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद

भयावह कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से बच्चों की शिक्षा को अपने चपेट में ले लिया है। वहीं लोगों की आर्थिक स्थिति को भी कमजोर किया है। जिसके चलते कुछ बच्चे किताबों व कापियों का बोझ उठाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में अजीजपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश वर्मा व सुधीर आफसेट के मालिक जयचन्द्र वर्मा ने विश्व पुस्तक दिवस पर कुछ बच्चों को पुस्तक व कापियां वितरित करने का संकल्प लिया था। मंगलवार को उस संकल्प को पूरा करते हुए उन्होंने अजीजपुर गांव के 10 गरीब बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित की।

शिक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि विश्व पुस्तक दिवस पर उन्होंने गरीब बच्चों को पाठ्य पुस्तक व कापी वितरित करने का संकल्प लिया था। उन्होंने यह संकल्प समाजसेवी संदीप मित्तल से प्ररित होकर लिया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने मात्र 5 बालिकाओं को पुस्तकें देने का संकल्प लिया था। मंगलवार को उन्होंने व उनके सहयोगियों ने हाईस्कूल पढ़ रही 10 बच्चियों को पुस्तक व कॉपियां वितरित की। उन्होंने बताया कि सुधीर आफसेट के मालिक जयचंद वर्मा सभी 10 बच्चों को रजिस्टर व मैने बच्चों को हाई स्कूल की किताबें वितरित की। इस दौरान शिव कुमार चौधरी, कमलेश वर्मा, तरन्नुम, जेनब और प्रीति शुक्ला मौजूद रही। पुस्तक वितरण में अजीजपुर की पूर्व छात्राओं जिन्होंने अपनी मेधा के दम पर विद्यालय का नाम रोशन किया था को शामिल किया गया। इस दौरान छात्रा निधि शुक्ला, रजिया, नगमा, साइना बेगम, शाहिद अली, अंजली शुक्ला, जुनेद अंसारी, कोमल, रिचा, ऋचा, बबीता शामिल रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें