Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचBahraich Teen 39 s foot slipped on the dam 39 s ramp he drowned to death

बहराइच: बंधे के रैम्प पर फिसला पैर, किशोर की डूबकर मौत

बहराइच के शिवपुर में सोमवार को तटबंध के रैम्प से फिसलकर पास गड्ढे में डूबकर किशोर की मौत हो...

बहराइच: बंधे के रैम्प पर फिसला पैर, किशोर की डूबकर मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 5 Aug 2024 06:45 AM
हमें फॉलो करें

शिवपुर, संवाददाता

बाजार से सामान खरीद कर रविवार देर शाम पैदल घर लौटते समय तटबंध के रैम्प से युवक का पैर फिसलने पर नदी के लिए बनाए गड्ढे में गिर गया। तैराकों ने कड़ी मशक्कत कर जब तक किशोर को निकाला, उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम को भेजा है।

खैरीघाट थाने के शिवपुर के मजरे मक्कापुरवा निवासी 17 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र गंगाराम रविवार रात लगभग 7:30 बजे घरेलू उपयोग वाले सामान खरीद कर पैदल ही घर को आ रहा था। तभी रास्ते में बांध से गुजराती पुरवा रैम्प पर पैर फिसलने से पानी के गहरे गड्ढे में डूब गया। अगल-बगल के लोगों ने शोर मचाया, तो तैराक उतारे गए। उन्होंने कड़ी मशक्कत कर जब तक किशोर को पानी के गढ्ढे से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर राजस्व कर्मी प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें