ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच: आखरी चौथियात को लेकर मेला परिसर में कड़ी चौकसी

बहराइच: आखरी चौथियात को लेकर मेला परिसर में कड़ी चौकसी

बहराइच, संवाददाता। भारत- नेपाल सरहद पर बसे अति संवेदनशील शील जिले के रूप...

बहराइच: आखरी चौथियात को लेकर मेला परिसर में कड़ी चौकसी
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचSat, 10 Jun 2023 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच, संवाददाता।

भारत- नेपाल सरहद पर बसे अति संवेदनशील शील जिले के रूप में चिन्हित होने के चलते दरगाह मेले में रविवार को आखिरी चौथियात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मेला परिसर में एक अस्थाई थाने के अलावा जगह- जगह 15 अस्थायी पुलिस चौकियों के अलावा मोबाइल दस्तों की भी तैनाती की गई है।

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण दरगाह मेला इलाके में 18 निरीक्षक व 203 दरोगाओं की भी तैनाती है। 12 महिला उपनिरीक्षक व 175 महिला सिपाहियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चले, इसके लिए 10 उपनिरीक्षक यातायात, 70 मुख्य सिपाही व सिपाहियों की तैनाती की गई है। सम्पूर्ण मेला इलाके में सात वाच टावरों से पुलिस कर्मी निगहबानी करेंगे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें