बहराइच: छेड़छाड़ व जानलेवा हमले में छह गिरफ्तार
बहराइचÜÜ। नानपारा इलाके के बोधवा बाजार में रविवार को गुरू पूर्णिमा के पर्व...
बहराइचÜÜ। नानपारा इलाके के बोधवा बाजार में रविवार को गुरू पूर्णिमा के पर्व पर व्रत आदि का सामान खरीदने आई तीन दलित किशोरियों से मांस कारोबारी युवकों ने भरे बाजार छेड़छाड़ की और विरोध करने पर बोगदे से हमलाकर दो किशोरियों समेत पांच लोगों को घायल कर दिया था। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई। इस मामले में केस दर्ज कर छह को धर दबोचा है।
नानपारा कोतवाली के बंजरिया के मजरा मोतीसिंह पुरवा में रिश्तेदारी में आई तीन किशोरियां बोधवा के बाजार में सामान खरीदने गई। इस बीच बाजार में मांस बिक्रेता सलमान व असलम ने भरे बाजार किशोरियों से छेड़छाड़ की। इस बात की जानकारी होने पर किशोरियों के रिश्तेदार जब बाजार पहुंचे और विरोध जताया तो दबंगों ने मांस काटने के बोगदे से हमला कर दो किशोरियों समेत पांच लोगो को लहूलुहान कर कर दिया।
इस वारदात के दौरान बाजार में भगदड़ मच गई। हमले में घायल विजय सिंह , पूरन , श्रवन , गुड्डी व चांदनी को इलाज को सीएचसी नानपारा ले जाया गया।
नानपारा कोतवाली पुलिस ने दलित किशोरियों से छेड़छाड़ व हमले के मामले में सलमान , असलम , सलीम , कलीम उर्फ इब्राहीम , मुबारक रहीस , निजाम ,अबरार व शमशेर के विरुद्ध बलबा , छेड़छाड़ , गम्भीर रूप से चोट पहुंचाने , संगठित अपराध कारित करने व एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। नानपारा कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आधा दर्जन आरोपियों सलमान कुरैशी , असलम कुरैशी , इब्राहीम , हलीम कुरैशी , गुलफाम व रहीस को गिरफ्तार किया गया है
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।