बहराइच: रिटायर्ड पेशकार की कोरोना से मौत, पांच संक्रमितों की हो चुकी है मौत
बहराइच में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिले में प्रतिदिन कई मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं। गुरुवार की सुबह दीवानी न्यायालय के रिटायर्ड पेशकार की कोविड एल-2 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।...
बहराइच में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिले में प्रतिदिन कई मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं। गुरुवार की सुबह दीवानी न्यायालय के रिटायर्ड पेशकार की कोविड एल-2 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह शुगर के भी पेसेंट थे। दो साल पहले ही वे रिटायर हुए थे। जिला प्रशासन की निगरानी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक का बड़ा बेटा भी कोरोना संक्रमित है, उसका इलाज चल रहा है।
शहर के मोहल्ला ब्राम्हणीपुरा निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति दीवानी न्यायालय में पेशकार पद से दो वर्ष पहले रिटायर हुए थे। काफी दिनों से वे डायबिटीज बीमारी से ग्रसित थे। कुछ दिन पूर्व तकलीफ होने पर उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। 19 जुलाई को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इस पर उन्हें कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक का बड़ा पुत्र भी कोरोना से संक्रमित है। उसका कोविड एल-1 अस्पताल में इलाज चल रहा है। छोटा बेटा लंदन में है, उसे सूचना दे दी गई है। इसके साथ ही बहराइच में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5 हो गया है। इन मौतों में दो मरीज गोण्डा के भी शामिल हैं।
सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि कोरोना से पीड़ित एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। प्रोटोकॉल के तहत तहसीलदार की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया है।
जरवल की कोरोना संक्रमित महिला ने अस्पताल में जना बच्चा
बहराइच। जिले में कोरोना का कहर जारी है। बहराइच भी प्रतिदिन नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार की देर रात बहराइच में 10 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इसमें एक जरवल की एक कोरोना पाजिटिव महिला ने मेडिकल कॉलेज में बच्चे को जन्म दिया है। मरीजों में बहराइच, पयागपुर, रिसिया, मिहींपुरवा, जरवल आदि इलाकों के मरीज शामिल हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद के अधीक्षक डॉ. निखिल सिंह ने बताया कि बुधवार की रात जरवल के ग्राम करमुल्लापुर के मजरा सुरजीपुरवा में एक 40 वर्षीय महिला कोरोना से सक्रमित पाई गई है। बहराइच मेडिकल कॉलेज में महिला का प्रसव हुआ है। शिशु का भी सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। उसके गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर बैरिकेडिंग कर दी गई है। आवागमन बंद कर दिया गया है। लोगों की सैम्पलिंग की जा रही है। देवीपाटन मंडल के बहराइच जिले में कोरोना का ग्राफ यदि इसी तरह बढ़ता रहा, तो मंडल में कोरोना के मामले में बहराइच सबसे आगे हो जाएगा।
इनसेट
जांच के बाद चौराहे पर छोड़ गए पीपीई किट
नवाबगंज। हिन्दुस्तान संवाद
नवाबगंज कस्बे में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. अर्चित श्रीवास्तव की अगुवाई में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम नवाबगंज पहुंची। टीम ने संक्रमित के परिवार व एक प्राइवेट चिकित्सक व उसके 13 स्टॉफ कर्मी सहित 30 लोगों के सैम्पल लिए। सैम्पल लेने के बाद मेडिकल स्टॉफ कस्बे के चौराहे पर पीपीई किट छोड़कर चले गए। कस्बेवासियों ने विभागीय अधिकारियों से बात की, तो अधिकारियों ने बताया कि किट हटाने के लिए कर्मचारियों को भेजा जा रहा है। पूरा दिन बीत गया, किन्तु उसे हटाने के लिए कोई नहीं पहुंचा, जिससे कस्बेवासियों में रोष है।
संक्रमित मरीज के मिलने से नवाबगंज कस्बे में दहशत है। कस्बे को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। दूध व गैस सिलेंडर के वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि कस्बा सील होने से बकराईद व रक्षाबंधन पर्व प्रभावित होगा। लोगों का कहना है कि अगर सील करना ही था, तो सिर्फ उस मोहल्ले को सील करते जहां संक्रमित मरीज मिला है, लेकिन प्रशासन ने पूरे कस्बे को चारों तरफ बैरीकेडिंग कर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया है।
