ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच-रिलायंश फाउंडेशन ने सीएमओ को सौंपे मास्क

बहराइच-रिलायंश फाउंडेशन ने सीएमओ को सौंपे मास्क

बहराइच। संवाददाता कोविड- 19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की अग्रिम पंक्ति

बहराइच-रिलायंश फाउंडेशन ने सीएमओ को सौंपे मास्क
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचTue, 15 Jun 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच। संवाददाता

कोविड- 19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की अग्रिम पंक्ति की कार्यकर्ता आशा को रिलायंस फाउंडेशन की ओर से मास्क उपलब्ध कराया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में फाउंडेशन के जिला प्रोग्राम सपोर्ट राजेश पाण्डेय ने सीएमओ को मास्क के बंडल सौंपे हैं।

कोविड-19 से बचाव एवं प्रसार को रोकने में मास्क की सबसे बड़ी भूमिका है। इसी को ध्यान में रखते हुए रिलायंस फाउंडेशन ने जिले की सभी आशाओं को निश्शुल्क मास्क वितरित कर अपनी महती भूमिका निभाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि रिलायंस फाउंडेशन की ओर से दो लेयर के मास्क वितरित किए गए हैं, जो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बेहद उपयोगी साबित होंगे। मास्क की अच्छी गुणवत्ता और धुलकर पुन: प्रयोग में आने के कारण इसे काफी समय तक उपयोग किया जा सकता है। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश वर्मा, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें