ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच-एनडीआरएफ जवान लापताओं की तलाश में जुटे

बहराइच-एनडीआरएफ जवान लापताओं की तलाश में जुटे

बहराइच। संवाददाता सीतापुर-बहराइच हाईवे के चहलारी घाट पर तीसरे दिन शनिवार की सुबह एनडीआरएफ...

बहराइच-एनडीआरएफ जवान लापताओं की तलाश में जुटे
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचSat, 31 Jul 2021 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच। संवाददाता

सीतापुर-बहराइच हाईवे के चहलारी घाट पर तीसरे दिन शनिवार की सुबह एनडीआरएफ टीम नाव लेकर लापताओं की तलाश में नदी में उतरी है। लगभग दस किमी लम्बे इलाके को छानने के बाद एक भी लापता नहीं मिला है। वही सलीम के परिजनों के आरोपों से उसके नदी में कूदने पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

खैरीघाट थाने के थैलिया के 19 वर्षीय मंजीत कुमार वर्मा पुत्र राकेश ने गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे पुल से नदी में छलांग लगाई थी। जिसके काफी लोग प्रत्यक्षदर्शी हैं। उसकी बाइक, वाहन चाभी व चप्पलें भी बरामद हुई थी। जबकि नाजिरपुरा निवासी आसिफ के मुताबिक उसके साथ गया नाजिरपुरा निवासी सलीम पुत्र इब्राहिम भी गला काटकर नदी में गुरुवार सुबह छह बजे कूदा था। उसका प्रत्यक्षदर्शी वह अकेला है। जबकि सलीम के परिजनों के मुताबिक उसे साढ़े सात बजे घर से बहाने से ले जाया गया। इसमे समय का फर्क साफ दिख रहा है। हालांकि एनडीआरएफ टीम को किशोर सहित दो के डूबे होने पर तलाशी का टास्क मिला है। वह तीसरे दिन भी नदी में दोनों की तलाश कर रही है। फर्क इतना है कि मंजीत के परिवार के लोग उसे लेकर बैचेनी में हैं। उनकी निगाहें हमेशा नदी पर टिकी रहती है। तो दूसरी ओर सलीम के परिजनों को उसके नदी में कूदने को लेकर शक सुबहा है। एनडीआरएफ हरदी के चहलारी घाट पुल से बौंड़ी थाने तक के दस किमी एरिया में नदी को खंगाल चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें