ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच: ईदगाहों व मस्जिदों पर मजिस्ट्रेट तैनात, सुरक्षा चौकस

बहराइच: ईदगाहों व मस्जिदों पर मजिस्ट्रेट तैनात, सुरक्षा चौकस

महामारी के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन प्रभावी होने की अवधि में भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी धार्मिक स्थल जनसामान्य के लिए बन्द रहेंगे। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि रमजान के...

बहराइच: ईदगाहों व मस्जिदों पर मजिस्ट्रेट तैनात, सुरक्षा चौकस
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचThu, 21 May 2020 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

महामारी के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन प्रभावी होने की अवधि में भारत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी धार्मिक स्थल जनसामान्य के लिए बन्द रहेंगे। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि रमजान के अन्तिम शुक्रवार जमात-उल-विदा एवं ईद-उल-फितर की नमाज भी घरों में पढ़ी जाएगी।

इस वर्ष चन्द्र दर्शन के अनुसार रमजान माह के अन्तिम शुक्रवार की नमाज 22 मई को अदा की जानी है, और 24-25 मई को ईद त्यौहार भी मनाया जाएगा। त्यौहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए ईदगाहों व मस्जिदों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। ईद के दिन मुख्य रूप से नगर मजिस्ट्रेट ईदगाह सलारगंज एवं ईदगाह दरगाह शरीफ एवं उसके आस-पास क्षेत्र के साथ साथ सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में स्थित सभी धार्मिक स्थलों पर सतर्क नजर बनाए रखेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें