ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच:अवैध शराब:पुलिस की 105 स्थानों पर छापेमारी, 24 गिरफ्तार

बहराइच:अवैध शराब:पुलिस की 105 स्थानों पर छापेमारी, 24 गिरफ्तार

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद अलीगढ़ में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों से पुलिस...

बहराइच:अवैध शराब:पुलिस की 105 स्थानों पर छापेमारी, 24 गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचSun, 30 May 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद

अलीगढ़ में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों से पुलिस व आबकारी महकमा सतर्क हो गया है। एसपी सुजाता सिंह के निर्देश पर एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण अशोक कुमार के पर्यवेक्षण में शनिवार शाम से रविवार भोर तक कच्ची व नेपाली शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के 19 थानों की पुलिस ने 105 स्थानों पर दबिश दी। कुल 513 लीटर कच्ची शराब के साथ 24 लोगों को गिरफ्तार किया। 1660 किग्रा लहन भट्ठियां व उपकरण बरामद हुए जिन्हें नष्ट कर दिया गया है।

एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह व सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी के पर्यवेक्षण में नगर कोतवाली में 2 स्थानों पर दबिश दी। देहात में 3 जगह से 10 लीटर शराब मिली। दरगाह थाने के 4 स्थानों पर 50 लीटर शराब पकड़ी गई। पयागपुर सीओ केपी सिंह के पर्यवेक्षण में रिसिया मे चार जगह से 10 लीटर, पयागपुर में 4 जगह से 20 लीटर, विशेश्वरगंज से 5 जगहों पर 30 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार किए गए। रानीपुर में 3 जगहों से 10 लीटर कच्ची शराब मिली। कैसरगंज थाने के 4, जरवलरोड के 7 जगह से 20 लीटर शराब के साथ 2 गिरफ्तार किए गए। फखरपुर में 4 जगह से 30 लीटर 2 गिरफ्तारी, हुजूरपुर में 5 जगह से 20 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार किया गया।

नानपारा सीओ जंग बहादुर यादव के पर्यवेक्षण में 12 जगह से 40 लीटर कच्ची शराब के साथ 2 गिरफ्तार किए गए। रुपईडीहा में 247 पौव्वा, नवाबगंज से 4 जगह से 10 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तारी की गई। मटेरा में 4 जगह से 40 लीटर शराब के साथ मोतीपुर पुलिस ने 5 जगह से 40 लीटर 2 गिरफ्तार किए गए। मुर्तिहा में 10 जगह से 20 लीटर, सुजौली में 7 जगह से 58 लीटर शराब 5 गिरफ्तार किए गए। महसी सीओ कमलेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में खैरीघाट में 4 जगह से 20 लीटर, 1 गिरफ्तार, बौड़ी में 3 जगह से 20 लीटर व 1 गिरफ्तार किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें