ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच: टीएसए संस्था के निदेशक को सीएम ने सम्मानित किया

बहराइच: टीएसए संस्था के निदेशक को सीएम ने सम्मानित किया

जरवलरोड बाजार निवासी टीएसए इंडिया के कार्यक्रम निदेशक डॉ. शैलेंद्र सिंह एवं परियोजना समन्वयक अरुणिमा सिंह को मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बेहतर कार्य...

बहराइच: टीएसए संस्था के निदेशक को सीएम ने सम्मानित किया
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचFri, 22 Oct 2021 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच (जरवलरोड)। संवाददाता

जरवलरोड बाजार निवासी टीएसए इंडिया के कार्यक्रम निदेशक डॉ. शैलेंद्र सिंह एवं परियोजना समन्वयक अरुणिमा सिंह को मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। भारत में पाए जाने वाले स्वच्छ जलीय कछुओं एवं अन्य जलीय वन्यजीवों के संरक्षण की दिशा में टीएसए भारत की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में गुरुवार को मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया, जिस पर मुख्यमंत्री ने डॉ. सिंह को कछुआ संरक्षण पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले भारतीय होने के लिए बधाई दी। उन्हें उत्तर प्रदेश के कछुओं और अन्य महत्वपूर्ण जलीय वन्यजीवों के संरक्षण के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने पुरस्कार का प्रमाणपत्र देकर देश और उत्तर प्रदेश के नाम को ऊंचा करने के लिए बधाई दी। डाक्टर शैलेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री को स्मृति स्वरूप एक अति दुर्लभ प्रजाति के उत्तर प्रदेश के कछुए की पेंटिंग भी भेंट की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें