ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच: शिक्षकों के स्कूल न पहुंचने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कराई प्रार्थना

बहराइच: शिक्षकों के स्कूल न पहुंचने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कराई प्रार्थना

पयागपुर, संवाददाता। जिनके कंधों पर समाज को शिक्षित करने का जिम्मा है, वह...

बहराइच:  शिक्षकों के स्कूल न पहुंचने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कराई प्रार्थना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बहराइचMon, 11 Jul 2022 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पयागपुर, संवाददाता। जिनके कंधों पर समाज को शिक्षित करने का जिम्मा है, वह अपनी ड्यूटी के प्रति कितने बेपरवाह बने हुए हैं इसकी तस्वीर सोमवार को सुबह पयागपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अकरौरा में दिखी। प्रार्थना का समय हो गया, लेकिन इस स्कूल में न शिक्षक आए और न ही शिक्षामित्र। ऐसे में निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ही शिक्षक की भूमिका में आकर प्रार्थना कराई।

बेअंदाजी के इस खुलासे के बाद अब खंड शिक्षा अधिकारी ने लापरवाह शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है। यह पहला वाक्या नहीं है, बल्कि कई बार ऐसे निरीक्षणों में शिक्षकों की गैरमौजूदगी मिली है। खंड शिक्षाधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने बताया कि वे प्राथमिक विद्यालय अकरौरा सुबह 7: 30 बजे पहुंच गए। पौने आठ बजे तक कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं आया, तब उन्होंने घंटी लगवाकर प्रार्थना के लिए बच्चे को कतारबद्ध किया। प्रार्थना के बाद भी शिक्षकों के स्कूल न आने पर फोन लगाया, स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने सभी शिक्षकों को गैरहाजिर कर स्पष्टीकरण की नोटिस थमाई है। बीईओ ने बताया कि जल्द ही स्कूल से गायब रहने का सही उत्तर नहीं दिया गया, तो विभागीय कार्रवाई के लिए लिखापढ़ी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि शिक्षकों का समय पर स्कूल न पहुंचना एक दिन की बात नहीं है, बल्कि 90 फीसदी शिक्षिकाओं की शगल बन चुका है। इसे दूर करने का तरीका भी मुझे मालूम है। सिर्फ अकरौरा ही नहीं दूर-दराज संचालित हो रहे अधिकांश प्राथमिक स्कूलों की हालत ऐसी है। जहां प्रार्थना में शायद ही शिक्षक पहुंचते हों। कहीं शिक्षामित्र तो कहीं रसोइयां ही प्रार्थना की औपचारिकताएं निभाती हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े