ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच: जिला जेल के 44 प्रशिक्षुओं को एएसपी ने दिया प्रमाण पत्र

बहराइच: जिला जेल के 44 प्रशिक्षुओं को एएसपी ने दिया प्रमाण पत्र

बहराइच। संवाददाता पुलिस लाइन में एक माह से चल रहे जिला कारागार के जेल

बहराइच: जिला जेल के 44 प्रशिक्षुओं को एएसपी ने दिया प्रमाण पत्र
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचFri, 22 Oct 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच। संवाददाता

पुलिस लाइन में एक माह से चल रहे जिला कारागार के जेल वार्डर का फुट ड्रिल प्रशिक्षण का समापन हो गया। एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने सभी 44 प्रशिक्षुओं को उत्तीर्ण होने पर प्रमाणपत्र दिया। इन प्रशिक्षुओं में पूर्वांचल के आठ जिलों के वार्डर ने सहभागिता की। पुलिस लाइन सभागार में जेल वार्डर जिला कारागार बहराइच के 44 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण 23 सितम्बर से चल रहा था। प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। सुल्तानपुर, जौनपूर, आजमगढ़, बस्ती, अम्बेडकर नगर आदि आठ जिलों के प्रशिक्षुओं ने इसमें सहभागिता की। प्रशिक्षक की भूमिका में आरटीसी प्रभारी महेन्द्र सिंह, आर्म्स पुलिस के दरोगा अनिरुद्ध सिंह, आईटीआई के ओम प्रकाश यादव ने प्रशिक्षण दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें