तीन सीओ के बदले तैनाती स्थल
Bahraich News - बहराइच के एसपी रामनयन सिंह ने तीन सीओ के तैनाती स्थल तुरंत बदल दिए हैं। नवागंतुक सीओ पहुंप सिंह को पयागपुर और आंकिक शाखा का प्रभार सौंपा गया है। हर्षिता तिवारी को मिहीपुरवा सीओ की जिम्मेदारी दी गई है,...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 8 March 2025 05:06 PM

बहराइच। एसपी रामनयन सिंह ने तत्काल प्रभाव से तीन सीओ के तैनाती स्थल बदले है। एसपी ने नवागंतुक सीओ पहुंप सिंह को सीओ पयागपुर के अलावा आंकिक शाखा का प्रभार सौंपा है। जबकि सीओ पयागपुर, लाइन, कार्यालय रही हर्षिता तिवारी को मिहीपुरवा सीओ की जिम्मेदारी दी गई है। नवागंतुक सीओ राज सिंह को कार्यालय, यातायात, लाइन का प्रभार सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।