Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsBaharich Assembly Receives Infrastructure Boost 4 Roads and 3 Bridges Approved

बलहा में चार सड़कों का होगा कायाकल्प

संक्षेप: Bahraich News - दीपावली के अवसर पर बलहा विधानसभा को चार सड़कों और तीन पुलिया निर्माण की सौगात मिली है। विधायक सरोज सोनकर के प्रयास से इन परियोजनाओं की स्वीकृति हुई है। विभिन्न मार्गों का चौड़ीकरण और निर्माण कार्य...

Wed, 15 Oct 2025 03:12 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बहराइच
share Share
Follow Us on
बलहा में चार सड़कों का होगा कायाकल्प

बहराइच, संवाददाता। दीपावली के अवसर पर बलहा विधानसभा को चार सड़कों व तीन पुलिया निर्माण की सौगात मिली है। बलहा विधायक सरोज सोनकर के प्रयास से इनकी स्वीकृति मिली है। इन सभी परियोजना पर शीघ्र निर्माण कार्य होने वाले हैं। बलहा विधान सभा के गूढ़ गांव से हरखापुर तक 12 किमी लंबाई में सड़क का चौड़ीकरण कर 3039 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने बताया कि बिचपरी से रजनवा बार्डर तक 13.900 किमी मार्ग का निर्माण 5745.70 लाख की लागत से होगा। जबकि सुजौली में भी 5 किमी लंबाई में चौड़ीकरण कर सड़क निर्माण 1323.21 लाख की धनराशि से होना है।

परवानी गौढ़ी में भी एक किमी मार्ग का निर्माण 289.35 लाख से होना है। उधर मिहीपुरवा कस्बे में ब्लाक मुख्यालय, मोतीपुर सीएचसी, रेलवे स्टेशन होते हुए 1.100 किमी मार्ग का चौड़ीकरण व सृदणीकरण 289.35 लाख से होना है। विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने बताया कि गोपिया ग्राम पंचायत के रामसहायपुरवा में नहर पटरी मार्ग के मध्य नाले पर पुलियां व एप्रोच मार्ग निर्माण 317.08 लाख से होगा। जालिमनगर ग्राम पंचायत के डामर रोड से मोगलहनपुरवा समयदीन चौराहे पर पुलियां व एप्रोच मार्ग निर्माण 275.03 लाख की लागत से होगा। दौलतपुर ग्राम पंचायत में लघु सेतु व एप्रोच मार्ग का निर्माण 393.80 लाख धनराशि की लागत से कराया जाएगा।