ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबहराइच में गांव में विकास की सूचना मांगना महंगा पड़ा

बहराइच में गांव में विकास की सूचना मांगना महंगा पड़ा

एक दिव्यांग व्यक्ति ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्य की जानकारी मांगी। जानकारी न दिए जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को अनुस्मारक भेजा। इससे नाराज होकर विपक्षियों ने...

बहराइच में गांव में विकास की सूचना मांगना महंगा पड़ा
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचMon, 20 Jan 2020 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

एक दिव्यांग व्यक्ति ने जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्य की जानकारी मांगी। जानकारी न दिए जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को अनुस्मारक भेजा। इससे नाराज होकर विपक्षियों ने 12 जनवरी को उसके घर में घुसकर उसकी पिटाई की तथा बंधक बनाकर एक स्थान पर ले गए। वहां सादे कागज पर हस्ताक्षर बनवा लिए और भगा दिया। अब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है।

रिसिया थाने के भोपतपुर चौकी निवासी अहमद रजा पुत्र नूर मोहम्मद खां ने बताया कि हमलावरों ने सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर बनवा लिए जाने के बाद धमकी दी कि यदि थाने में शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे। पीड़ित इस भय से थाने नहीं जा पाया। शनिवार को वह किसी प्रकार जिला मुख्यालय आया, और एसपी से मामले की शिकायत की। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें