एपेक्स के छात्र फुटबाल खेलने को भोपाल रवाना
Bahraich News - एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अंडर-14 फुटबॉल में प्रदेश स्तर पर सफलता प्राप्त की है। उनकी टीम अब भोपाल में होने वाली सीबीएसई राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो चुकी है।...

जरवलरोड। एपेक्स इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत छात्रों ने जिले के साथ अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। बीते दिनों अंडर-14 फुटबॉल में प्रदेश स्तर पर नाम रोशन करने के बाद छात्रों की टीम भोपाल में आयोजित होने वाली सीबीएसई राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुई है। यह प्रतियोगिता 3 सितम्बर से पीपुल्स पब्लिक स्कूल, भोपाल में आयोजित होगी। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकगणों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और अंडर-14 में चयनित छात्र उत्कर्ष मिश्रा, अमान हबीब, मोहम्मद असद, अल्ताफ अहमद, मोहम्मद अकमल, मोहम्मद जावेद, अर्सलान अहमद, मोहम्मद अरशद, अयाज़ हबीब, अभिषेक सोनी, ज़ैद खान, हम्माद अहमद, अभिषेक सिंह ,लाइक को प्रबंधक मशकूर हबीब ने अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




