Angry Villagers Attack Forest Department After Wolf Attack Kills Elderly Couple वन विभाग की टीम पर हमला करने में 24 पर एफआईआर, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsAngry Villagers Attack Forest Department After Wolf Attack Kills Elderly Couple

वन विभाग की टीम पर हमला करने में 24 पर एफआईआर

Bahraich News - 30 सितंबर को भेड़िए के हमले में वृद्ध दम्पत्ति की मौत के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर हमला किया। इस मामले में 24 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें चार नामजद हैं। पुलिस की कार्रवाई से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 6 Oct 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
वन विभाग की टीम पर हमला करने में 24 पर एफआईआर

भेड़िए के हमले में मौत के बाद गुस्साए लोगों ने कर्मियों को दौड़ाया था मामले में चार नामजद कराए गए, 20 अज्ञात, ग्रामीणों में नाराजगी बहराइच, संवाददाता। 30 सितम्बर को वृद्ध दम्पत्ति पर भेड़िए के हमला कर मार डालने के बाद गुस्साए ग्रामीणों के वन विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में 24 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इनमें चार लोगों को नामजद किया गया है। कैसरगंज थाने में तैनात दरोगा ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में नाराजगी है। दरअसल मंझारा तौकली के भिरगूपुरवा में दम्पति पर भेड़िए के हमले के बाद लोग आक्रोशित हो गए थे।

भारी भीड़ ने वन महकमे की रेस्क्यू टीम व ड्रोन कर्मी के साथ मारपीट की थी। वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।इसे लेकर पुलिस ने पहले मामले को शांत होने दिया अब एक सप्ताह बाद एफआईआर दर्ज करा दी। भेड़िये ने वृद्ध दम्पति खेदन (80), मनाखिया (70) पर हमलाकर उन्हें मार डाला था उनका शव क्षत विक्षत हालत में मिला था। सीओ राजू खोखर ने नाराज ग्रामीणों को समझा बुझाकर गुस्सा शांत कराया था। इस मामले में कैसरगंज थाने में तैनात दरोगा चंद्रजीत यादव की तहरीर पर भिरगूपुरवा निवासी अशोक निषाद, गोड़हिया नम्बर तीन निवासी प्रेम चंद्र साहनी, ग्यारह सौ रेती निवासी वीरेन्द्र निषाद, बलराजपुरवा निवासी कृष्ण मुरारी व 20 अन्य अज्ञात पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट, तोड़फोड़ आदि की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।