बहराइच में एनीमिया पीड़ित बालिका की मौत
Bahraich News - एनीमिया से पीड़ित एक बालिका की सोमवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर तक चिल्ड्रेन वार्ड में आधा दर्जन और बच्चों को भर्ती कराया गया है। भर्ती कराए गए बच्चों में सबसे ज्यादा बुखार से...
एनीमिया से पीड़ित एक बालिका की सोमवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर तक चिल्ड्रेन वार्ड में आधा दर्जन और बच्चों को भर्ती कराया गया है। भर्ती कराए गए बच्चों में सबसे ज्यादा बुखार से पीड़ित हैं।
कोतवाली देहात क्षेत्र के चिलवरिया निवासी ननकऊ की सात वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कई दिनों से बीमार थी। उसे खून की कमी थी। हालत नाजुक होने पर परिवारीजनों ने सोमवार को दोपहर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे पीआईसीयू में शिफ्ट कर दिया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। खांसी, जुकाम व बुखार आदि पीड़ित बच्चे अधिक आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।