Ancient Temple Dispute in Sorhiya Villagers Seek Justice Against Land Encroachment मंदिर की भूमि पर कब्जा करने की साजिश , Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsAncient Temple Dispute in Sorhiya Villagers Seek Justice Against Land Encroachment

मंदिर की भूमि पर कब्जा करने की साजिश

Bahraich News - रुपईडीहा के ग्राम सोरहिया में एक प्राचीन मंदिर है जहां ग्रामीण पूजा करते हैं। एक व्यक्ति मंदिर के पास जमीन कब्जा करना चाहता है और मंदिर की छत पर अपवित्र सामग्री फेंक रहा है। ग्रामीणों ने प्रार्थना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 19 July 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर की भूमि पर कब्जा करने की साजिश

रुपईडीहा। ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम सोरहिया मे एक प्राचीन मंदिर स्थित है। यहां गांव के लोग पूजा पाठ करते हैं। पर्वों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। मंदिर के पास चबूतरा व कुआं है। इस मंदिर की एक ओर गांव के ही एक व्यक्ति दरवाजा लगा कर आगे जमीन कब्जा करना चाहते हैं। और तो और मंदिर की छत पर अपवित्र सामग्री भी फेंकते हैं। इस पर दर्जनों ग्रामवासियों ने रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत को 25 जून को प्रार्थना पत्र दिया। प्रभारी निरीक्षक ने मोहर्रम बाद इसे निपटाने के आश्वासन दिया था। परंतु अभीतक इस संबंध में कुछ नही हुआ।

ग्रामीणों ने 15 जुलाई को जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी व उपजिलाधिकारी नानपारा लालधर यादव व 16 जुलाई को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। केशव राम वर्मा, राकेश कुमार, सहजराम, राम कुमार वर्मा, ओमकार, मदन लाल, सीताराम वर्मा व अमृतलाल यादव आदि दर्जनों ग्रामवासियों के हस्ताक्षर हैं। न्याय की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।