ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइच दो पूर्व विधायकों सहित 489 आचार संहिता में फंसे

दो पूर्व विधायकों सहित 489 आचार संहिता में फंसे

बहराइच। विधान सभ चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता व कोविड सुरक्षा प्रोटोकाल...


दो पूर्व विधायकों सहित 489 आचार संहिता में फंसे
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचSun, 23 Jan 2022 11:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच। विधान सभ चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता व कोविड सुरक्षा प्रोटोकाल के उल्लंघन पर दो दो पूर्व विधायकों व उनके समर्थकों सहित 489 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। राजनैतिक दलों की ओर से चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

पयागपुर थाने के पयागपुर कस्बे स्थित पूर्व विधायक व सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव के यहां शनिवार शाम कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा हुआ। सैकड़ों की संख्या में फोर व टू व्हीलर से कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंची। उन्होंने चुनावी चर्चा के साथ भोज का भी आयोजन किया था। इसकी जानकारी चुनाव सुरक्षा गश्त पर निकले एसएचओ हरेन्द्र कुमार मिश्रा को हुई। उन्होंने अपनी तहरीर में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव, विशेश्वरगंज थाने के हर्रेया डोलकुंआ निवासी सौरभ तिवारी, अजीत तिवारी, वन पुरवा निवासी ननके सहित 450 अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध आचार संहिता, महामारी अधिनियम आदि धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

जरवल में दो दिन पूर्व जनसभा में जुटी थी भारी भीड़

जरवलरोड। चुनाव आचार संहिता व कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन के मामले में पूर्व विधायक सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध महामारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विधानसभा कैसरगंज के जरवल कस्बे के निकट आदर्श चुनाव आचार सहिता को दरकिनार कर पूर्व विधायक रामतेज यादव ने दो दिन पूर्व एक सभा का आयोजन किया गया था।

जन सभा में कोविड 19 व आचार संहिता के नियमों का पालन नहीं किया गया। सभा की वीडियो वायरल होने पर प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद ने पूर्व विधायक के विरुद्ध केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया था ।

प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड राजेश कुमार सिंह ने बताया क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर पूर्व विधायक के विरुद्ध महामारी अधिनियम कोविड-19 व अन्य से संबंधित जरवल रोड थाने में केस दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में तीन दर्जन से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है। आचार सहिता उल्लंघन में यदि कोई पाया जाता है। तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करना पहली प्राथमिकता होगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें