ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचदो दिनों में 11 की मौत, 274 आए नए कोरोना पॉजिटिव

दो दिनों में 11 की मौत, 274 आए नए कोरोना पॉजिटिव

दो दिनों में 11 की मौत, 274 आए नए कोरोना पॉजिटिव, शुरू से अब तक 154 हुई जिले में कोरोना से मृतकों की संख्या होम आईसोलेशन ओवर में रह रहे 168 लोगों...

दो दिनों में 11 की मौत, 274 आए नए कोरोना पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचSat, 15 May 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

शुरू से अब तक 154 हुई जिले में कोरोना से मृतकों की संख्या

होम आईसोलेशन ओवर में रह रहे 168 लोगों ने कोरोना को दी मात

फोटो फाइल नम्बर 15 बीएएचपीआईसी 37 है।

कैप्सन- विशेश्वरगंज के कांधभारी में कोविड सैम्पल लेता स्वास्थ्य कर्मचारी

बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद

जिले में कोरोना का संक्रमण बड़े पैमाने पर फैल चुका है। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है। जबकि कइयों की मौतें भी हो रही हैं। दो दिनों में 11 कोविड मरीजों की मौत हुई है। इसके पहले 20 लोगों के मौत होने की जानकारी दी गई थी। इसके अलावा 274 लोग कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं। होम आईसोलेशन ओवर में रह रहे 168 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

सीएमओ ने बताया कि शनिवार को 1486 लोगों का कोविड सैम्पल लिया गया, जिसमें 113 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वहीं शुक्रवार को 161 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा 1431 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 781 लोगों की रिपोर्ट आना अभी शेष है। उन्होंने बताया कि 10604 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 154 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। होम आईसोलेशन ओवर में 7224 लोग भर्ती हैं। शनिवार को 168 लोगों ने होम आईसोलेशन ओवर पूरा कर कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही ऐक्टिव केसों की संख्या घटकर 1589 बची है। विभिन्न महानगरों से आए 30 यात्री भी जांच में निगेटिव पाए गए हैं।

इनसेट

विशेश्वरगंज के कंटेनमेंट गांवों की हुई सफाई

विशेश्वरगंज। विशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत खजुरार, जलालपुर कांधभारी, जोगनी, चरनियाकोट, जमुनही, हर्रैया को कंटेंटमेंट जोन बनाया गया है। ग्राम पंचायत कांधभारी व चरनियाकोट में बैरिकेडिंग लगाकर गांव में साफ सफाई की व्यवस्था एडीओ पंचायत राजेश कुमार चौधरी के निर्देशन में कराया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. उत्कर्ष मिश्रा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ओर से घर-घर जाकर लोगों की कोरोना जांच कर दवाओं की किट उपलब्ध करा रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें