Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bahraich SP suspended the inspector who beat the airport and bank manager

बहराइच में दरोगा की दबंगई, एयरपोर्ट और बैंक मैनेजर को सरेआम पीटा, एसपी ने लिया एक्शन

बहराइच में दरोगा की दबंगई सामने आई है। जहां सरेआम एयरपोर्ट और बैंक मैनेजर को पीट दिया। उधर, घटना का वीडियो वायरल होने पर अब एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, बहराइचSat, 2 Nov 2024 05:10 PM
share Share

यूपी के बहराइच में दरोगा की दबंगई सामने आई है। दरअसल बशीरगंज चौराहे पर जुड़वां भाइयों को दरोगा ने सरेआम पीट दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर मामले को संज्ञान में लेते हुए अब पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।

कोतवाली नगर के बशीरगंज के रहने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री प्रकाश गुप्ता के दो जुड़वां बेटे लव जो अयोध्या एयरपोर्ट पर प्रबंधक सिविल के पद पर तैनात है और कुश जो पयागपुर में आर्यावर्त बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर हैं। दोनों दीपावली की खरीदारी करने अपने घर से घंटाघर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर अपनी कार में मौजूद तिकोनी बाग चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह कार को बैक करने लगे जिससे कार बुलेट से टकरा गयी। जिस पर दोनों भाइयों ने कार को रोकने के लिए उस पर हाथ से थप थापाना शुरू कर दिया, जिससे नाराज चौकी इंचार्ज व उनके एक सिपाही ने दोनों भाइयों पर लात घूसों की जमकर बारिश कर दी।

मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा मारपीट का वीडियो बना लिया गया, जो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है। वहीं मौके पर पहुंची यातायात पुलिस द्वारा अन्य लोगों की मदद से बीच बचाव भी कराया गया। इस मामले में पीड़ित दोनों भाइयों ने नगर कोतवाली में इसकी तहरीर दी है। पीड़ितों द्वारा बताया गया कि इस घटना को लेकर उन्होंने दो बार एसपी से मिलने का प्रयास किया मगर मिल नहीं पाए।

ये भी पढ़ें:भाई-बहन को एक-दूसरे से हुआ प्यार! प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेमी ने खाया जहर

इस घटना से भाजपाइयों समेत बैंक कर्मियों में रोष व्याप्त है और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चौकी इंचार्ज द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हुआ। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह को शनिवार को निलंबित कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन ऐसी किसी भी मारपीट को बर्दाश्त नहीं करेगा और मामले की गहन जांच की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें