Hindi NewsUP Newsbahar se aslahe lekar aaye hain log rld candidate allegation after stone pelting amid voting in meerapur up by election
'बाहर से असलहे लेकर आए हैं लोग', मीरापुर में वोटिंग के बीच पथराव; RLD प्रत्‍याशी का बड़ा आरोप

'बाहर से असलहे लेकर आए हैं लोग', मीरापुर में वोटिंग के बीच पथराव; RLD प्रत्‍याशी का बड़ा आरोप

संक्षेप:
  • मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के बीच पथराव हुआ है। पुलिस के मुताबिक ककरौली के पास कुछ लोगों ने हुड़दंग किया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि 2 पक्षों के बीच झड़प हुई है। पुलिस ने उन्‍हें समझाकर हटाने की कोशिश की तो उन्‍होंने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।

Wed, 20 Nov 2024 12:00 PMAjay Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

UP Assembly By-Election: यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के तहत मतदान चल रहा है। इस बीच मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के बीच पथराव हुआ है। पुलिस के मुताबिक ककरौली के पास कुछ लोगों ने हुड़दंग किया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि दो पक्षों के बीच झड़प हुई है। पुलिस ने उन्‍हें समझाकर हटाने की कोशिश की तो उन्‍होंने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इसके बाद हल्‍का बल प्रयोग करते हुए पुलिस ने सभी लोगों को वहां से हटा दिया। पुलिस का कहना है कि वहां स्थिति पूरी तरह से सामान्‍य है और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। इस बीच मीरापुर से आरएलडी प्रत्‍याशी मिथलेश पाल ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उपचुनाव में बाहर से लोग बुलाए गए हैं। लोग असलहों के साथ बाहर से आए हैं। मदरसे और मस्जिदों में ये लोग रोके गए हैं। उन्‍होंने सपा पर फर्जी वोटिंग का भी आरोप लगाया। उधर, सपा ने प्रशासन पर उनके वोटरों को धमकाने और वोट न डालने देने का आरोप लगाया है।

इस बीच मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सीकरी में ग्रामीणों ने प्रशासन पर वोट न डालने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी में ग्रामीणों ने वोट न डालने देने का लगाया। सपा ने आरोप लगाया है पुलिस घंटों लाइन में खड़ा करने के बाद उनके वोटरों को वापस भेज दे रही है। मीरापुर से आरएलडी प्रत्‍याशी मिथलेश पाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुबह मैं यहां से जा रही थी तो रास्‍ते में मुझे जानकारी मिली कि हमारे एक कार्यकर्ता को पुलिस ने भगा दिया। वहां और लोगों को शह दी जा रही है। उन्‍होंने कहा कि मुझे यह भी जानकारी मिली है कि बाहर से लोगों को बुलाया गया है। उनसे फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। मदरसों और स्‍कूलों में उन्‍हें असलहों के साथ रुकवाया गया है। जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव ने शिकायत की थी कि पुलिस परिचय पत्र नहीं देखे इस पर उन्‍होंने कहा कि पुलिस को परिचय पत्र देखने चाहिए नहीं तो फर्जीवाड़ा रुक पाएगा। पुलिस के लचीले रवैये से यह हो रहा है। सपा की शिकायतों को लेकर मिथलेश पाल ने कहा कि जो फर्जीवाड़ा करता है वही शिकायत करता है।

उधर, मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस को ककरौली के पास दो पक्षों के बीच कुछ लोगों द्वारा हुड़दंग की जानकारी मिली थी। मौके पर पुलिसि पहुंच गई थी। पुलिस ने हुड़दंगियों को हटा दिया है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

Ajay Singh

लेखक के बारे में

Ajay Singh
अजय कुमार सिंह दो दशक से अधिक अनुभव वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और टीवी होते हुए अब डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण से जुड़ीं खबरों को गहराई से कवर किया है। फिलहाल लाइव हिन्दुस्तान में असिस्टेंट एडिटर हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम खबरों पर विशेष फोकस रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |