ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतबड़ौत में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

बड़ौत में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

नगर की पांडव नगर कालोनी में बुधवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। उसके सिर पर हथौड़े से वार किया गया...

नगर की पांडव नगर कालोनी में बुधवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। उसके सिर पर हथौड़े से वार किया गया...
1/ 2नगर की पांडव नगर कालोनी में बुधवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। उसके सिर पर हथौड़े से वार किया गया...
नगर की पांडव नगर कालोनी में बुधवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। उसके सिर पर हथौड़े से वार किया गया...
2/ 2नगर की पांडव नगर कालोनी में बुधवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। उसके सिर पर हथौड़े से वार किया गया...
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 26 Sep 2019 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर की पांडव नगर कालोनी में बुधवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। उसके सिर पर हथौड़े से वार किया गया था। गुरुवार की सुबह उसका शव उनके ही मकान के कमरे में पड़ा मिला। मृतक के पिता ने पांच लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जनपद मुजफ्फरनगर के भौराकला गांव निवासी विक्रांत पुत्र कृष्णपाल का बड़ौत की पांडव नगर कॉलोनी में मकान है, जो उसने गांव भैसवाल, जनपद मुजफ्फरनगर निवासी रूपेश को किराए पर दे रखा है। बुधवार को कृष्णपाल के दोनों पुत्र विक्रांत (30) और सचिन बड़ौत में अपने मकान पर आए थे। उनके साथ विक्रांत का एक दोस्त भी था, दोपहर के समय तीनों बरवाला में अपनी मौसेरी बहन के यहां चले गए। वहां से शाम के समय विक्रांत अपने दोस्त के साथ वापस बड़ौत आ गया, जबकि सचिन वहीं पर रह गया।

विक्रांत और उसका दोस्त अपने मकान में नीचे बने एक कमरे में सो गए, जबकि किराएदार रूपेश का परिवार मकान की ऊपरी मंजिल पर था। गुरुवार सुबह आठ बजे रूपेश अपने कमरे से निकलकर नीचे आया तो उसने देखा की मकान का मेनगेट खुला है। उसने विक्रांत के कमरे में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। खून से लथपथ विक्रांत का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। उसके गले पर धारदार हथियार से वार करने के निशान थे। उसके सिर पर हथौड़े से वार किया गया था। उसका दोस्त भी मौके से नदारद था। रूपेश ने सचिन और पुलिस को सूचना दी। कोतवाल आरके सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता कृष्णपाल ने पुष्पेन्द्र उर्फ काला पुत्र इन्द्रपाल निवासी लिसाड़, पारस पुत्र रोहताश निवासी लिसाड़, चितरंजन उर्फ बिट्टू पुत्र राजेन्द्र निवासी लिसाड़, सतेन्द्र पुत्र सूरत निवासी शताब्दी नगर बड़ौत, मिंटू पुत्र हरख्याल निवासी शताब्दी नगर बड़ौत को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

विक्रांत के दोस्त की तलाश में पुलिस

विक्रांत का दोस्त बुधवार की सुबह से ही उसके साथ था। आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी उसे विक्रांत के साथ देखा गया, लेकिन विक्रांत की हत्या के बाद से वह लापता है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें