ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतविश्व रक्तदान दिवस: खून की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक में 150 पार हुई यूनिट

विश्व रक्तदान दिवस: खून की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक में 150 पार हुई यूनिट

अग्रवाल मंडी टटीरी में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर महत्वपूर्ण: विश्व रक्तदान दिवस: खून की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक में 150 पार हुई यूनिटमहत्वपूर्ण:...

विश्व रक्तदान दिवस: खून की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक में 150 पार हुई यूनिट
हिन्दुस्तान टीम,बागपतTue, 15 Jun 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

खून की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक के लिए विश्व रक्तदान दिवस संजीवनी देने वाला साबित हुआ। 68 लोगों के रक्तदान के बाद ब्लड बैंक में 150 यूनिट से रक्त हो गया है। जिसके बाद अब लोगों को खून की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा।

बागपत के जिला अस्पताल में ब्लड बैंक बनाया गया है। वहीं जिलेभर के गंभीर रोगियों को खून उपलब्ध कराया जाता है। कोरोना काल में ब्लड बैंक में खून की कमी बनी गई। निगेटिव श्रेणी का ब्लड तो खत्म होने के कगार पर पहुंचा हुआ था, लेकिन सोमवार को विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड बैंक में बनी खून की कमी दूर हो गई। ब्लड बैंक प्रभारी डा. अनुराग वार्ष्णेय ने बताया कि सोमवार को अग्रवाल मंडी टटीरी और बागपत जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित हुए। जिनमें 68 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि अब ब्लड बैंक में 150 से अधिक ब्लड की यूनिट हो गई है। जिससे अब गंभीर रोगियों को आसानी से ब्लड मिल जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें