चांदनहेडी में बुखार से महिला की मौत
चांदनहेड़ी गांव में बुखार से एक 40 वर्षीय महिला गुलशाना की सोमवार की देर शाम मौत हो गयी। बताया गया कि महिला 6 दिन से बुखार से पीड़ित थी जिसको बड़ौत के...

चांदनहेड़ी गांव में बुखार से एक 40 वर्षीय महिला गुलशाना की सोमवार की देर शाम मौत हो गयी। बताया गया कि महिला 6 दिन से बुखार से पीड़ित थी जिसको बड़ौत के एक प्राईवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहां पर उपचार के दौरान महिला की हालत गंभीर हो गयी। चिकित्सकों ने महिला को मेरठ के लिए रैफर कर दिया, लेकिन महिला को उपचार के लिए ले जाते समय महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं सीएचसी प्रभारी डा राजकमल ने बताया की गांवों के बुखार के मरीज सीएचसी पर उपचार न कराकर या तो गांव के झोलाछाप डॉक्टर के पास उपचार कराते हैं या प्राईवेट डाक्टरों के पास उपचार कराते हैं जिनको सही उपचार नहीं मिल पाता है।
उधर, ग्रामीणों का आरोप है कि सीएचसी पर समय पर न तो डाक्टर मिलता है ओर कभी कभी तो पूरी दवाई भी उपलब्ध नहीं हो पाती है। न स्वास्थ्य विभाग की ओर से फोगिंग नहीं करायी जाती है।
