शीतकालीन अवकाश घोषित, मकर संक्रांति तक बंद रहेंगे परिषदीय स्कूल
Bagpat News - - 14 जनवरी तक बंद रहेंगे परिषदीय स्कूलशीतकालीन अवकाश घोषित, मकर संक्रांति तक बंद रहेंगे परिषदीय स्कूलशीतकालीन अवकाश घोषित, मकर संक्रांति तक बंद रहें

बढ़ती ठंड़ के चलते बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब परिषदीय विद्यालय 14 जनवरी यानि मकर संक्रांति तक बंद रहेंगे। बीएसए ने सभी स्कूलों को इसके आदेश जारी कर दिए है।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में ठंड़ बढ़ी हुई है। बढ़ती ठंड़ के बीच बच्चों की तबीयत न बिगड़े, इसके लिए डीएम ने 30 और 31 जनवरी का अवकाश घोषित किया हुआ था। अब शासन ने बढ़ती ठंड़ के मद्देनजर परिषदीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि शासन ने 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। जिसके संबंध में सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में चल रही अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं अब 14 जनवरी के बाद आयोजित होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।