ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतगजब: सिर्फ कागजों में ही पहुंचा 37 गांवों में टेल तक पानी

गजब: सिर्फ कागजों में ही पहुंचा 37 गांवों में टेल तक पानी

-हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव

गजब: सिर्फ कागजों में ही पहुंचा 37 गांवों में टेल तक पानी
हिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 15 Nov 2018 02:33 PM
ऐप पर पढ़ें

एक तरफ जहां किसान रबी फसलों की बुवाई तैयारी में लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ जनपद के रजवाहों व माईनरों में पानी नहीं है। जबकि पूर्वी यमुना नहर बड़ौत की मानें तो 37 ग्रामों के टेल तक पानी पहुंचा दिया गया लेकिन यह सिर्फ सरकारी कागजों में ही है।

इसका खुलासा हुआ है उपकृषि निदेशक द्वारा कराये गये सत्यापन कार्य। सत्यापन रिपोर्ट में सिर्फ छह ग्रामों के टेल तक ही पानी पहुंचने की बात कही गई है। उधर सत्यापन रिपोर्ट के आधार सीडीओ ने विभागीय अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।जानकारी के अनुसार जनपद में संचालित करीब 37 ग्रामों के रजवाहे और माईनरों में पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी पूर्वी यमुना नहर बड़ौत की है।

इस समय रबी की सीजन शुरू हो गया है, जिलेभर के किसान गन्ने छिलाई कर अब गेहूं, सरसों, आलू सहित अन्य रबी फसलों की बुवाई की तैयारी में है। इसके लिए रजवाहों में पानी की मांग करते आ रहे हैं। पिछले दिनों बागपत पहुंची जनपद की नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव परिवहन अराधना शुक्ला से भी किसानों ने रजवाहे व माइनरों के टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की थी।

उन्होंने पूर्वी यमुना नहर विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल पानी छोड़ने के निर्देश दिए थे। बताया जाता है कि अधिशासी अभियंता ने सभी 37 नहरों में पानी छोड़े जाने की रिपोर्ट दे दी, लेकिन जब इसका उप कृषि निदेशक प्रशांत कुमार द्वारा भौतिक सत्यापन कराया गया तो पता चला कि सिर्फ 37 में से छह ग्रामों के टेल तक ही पानी पहुंच पाई है। बता दें कि उप कृषि निदेशक दो दिन पूर्व ही सत्यापन रिपोर्ट सीडीओ पीसी जायसवाल को सौंपा। इसी को आधार बनाकर सीडीओ ने भी पूर्वी यमुना नहर बड़ौत के अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

ईई पूर्वी यमुना नहर पर प्रमुख सचिव को गुमराह करने का आरोप

पूर्वी यमुना नहर बड़ौत के अधिशासी अभियंता ने किसानों के साथ ही खिलवाड़ नहीं किया है बल्कि जनपद के नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव अनुराधा शुक्ला को भी गुमराह करने का काम किया है। इस पर सीडीओ ने भी नाराजगी जताई है।

सिर्फ इन रजवाहों तक पहुंचा पानी

बाबली फीडर, बराल, शिकोहपुर, बिचपुरी, कयामपुर व हबीबपुर

ये हैं जनपद में संचालित रजवाहा/माइनर

खंदरावली, फजलपुर, इब्राहिमपुर, नाला, लुहारी, जिवाना, रमाला, किशनपुर, जलालपुर, बावली फीडर, बराल, शिकोहोपुर, बावली, तेंदा, बिजवाड़ा, इदरीसपुर, डौला, मीरापुर, हिसावदा, पिलाना, बड़ौली, ट्यौढ़ी, बिहारीपुर, बिचपुरी, कयामपुर, खेकड़ा, अहैड़ा, मितली, हबीबपुर,सौन्टी, लूम, टांडा, छपरौली, कांधला, घसौली, दयाला, शेरपुर।

टेल पर पड़ने वाले 59 ग्रामों का नाम

ग्राम अकबरपुर ठसका, फतेहपुर चक, इब्राहिमपुर माजरा, जौनमाना, लुहारी, कंडेरा, अवार्जखेड़ा, लोअन रूस्तमपुर, बिजड़ौल अवार्जखेड़ा, वाजिदपुर, बाबली बड़ौत, जौनमाना, बड़ौत पट्टी नहर, फजलपुर, तेंड़ा, लुहारा,बरासिया, हिसावदा, करमअलीपुर,खेला, मंसूरपुर,निचौड़ा, रोशनगढ़ पिलाना,सिखेड़ा, अलावलपुर, सरूरपुर, लधवाड़ी, फिरोजपुर, चांदपुर, खेकड़ी, गौरीपुर, लिबादा, सिसाना, नंगला, जाफराबाद, गाधी,निवाली, खेकड़ा, पट्टी खड़का, काठा, बंदपुर, हाजीपुर, फकरपुर, चौहलदा, पावला, मितली, सूप, हैवा, तुगाना, टांडा, सबगा, तिलवाड़ा, शाकीन, किरठल, बड़वाला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें