ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतस्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया

स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया

सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग एवं परिणाम स्वरूप उपजे दुष्प्रभावों को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा एक जागरूकता स्वच्छता...

स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया
हिन्दुस्तान टीम,बागपतFri, 22 Oct 2021 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

सिंगल यूज प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग एवं परिणाम स्वरूप उपजे दुष्प्रभावों को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा एक जागरूकता स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के अन्तर्गत जनता वैदिक कॉलेज बडौत में राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई द्वारा कालेज प्रांगण में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित की गई ।ज़िला सह -नोडल अधिकारी डॉ. गीता रानी ने स्वयं सेवकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और इधर-उधर फैली प्लास्टिक को एकत्रित करने की शपथ दिलाई ।साथ ही उन्होंने कहा कि हम घरों में प्रयोग होने वाली प्लास्टिक को अलग एकत्रित करें पॉलिथीन का प्रयोग न करें ।कपड़े के थैलों को लेकर बाज़ार जायें।कार्यक्रम अधिकारी प्रशान्त यादव ने कहा कि आप सभी अपने -अपने घरों-परिवारों और आस-पड़ोस में भी स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित करें । कार्यक्रम में विकास गंगवार, हिमांशु,प्रियम,गौरव,ऋषभ,हबीब,अखिलेश, अंकित आदि स्वयं सेवकों ने श्रमदान किया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें