पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप, एसपी ऑफिस पर किया हंगामा
Bagpat News - बिनौली थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव में दीवार के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। पप्पू पक्ष ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पर हंगामा किया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें...

बिनौली थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव में दीवार के विवाद में हुए खूनी संघर्ष में पुलिस द्वारा एकतरफा कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाते हुए पप्पू पक्ष के लोगों ने मंगलवार को भी एसपी आफिस पर हंगामा किया। उन्होंने एसपी से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। जौहड़ी गांव में जयवीर सिंह और पप्पू कश्यप परिवार के साथ रहते है। दोनों के मकान पास-पास है। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे पप्पू और जयवीर पक्ष के लोगों के बीच दीवार को लेकर गाली-गलौच हुई।
आरोप है कि इसी दौरान पप्पू के बेटे ने ट्रेक्टर से दीवार को गिरा दिया। जयवीर और उसके बेटे ने विरोध किया, तो ट्रेक्टर से टक्कर मारने के बाद दोनों के पैरों को कुचल दिया था। वहीं, पप्पू पक्ष का आरोप है कि दीवार में ट्रेक्टर की साइड लग गई थी। जिसके बाद जयवीर पक्ष के लोगों ने लाठी-डंड़ों से हमला बोल दिया। वहीं, ग्रामीणों का कहना था कि संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के बीच खूब लाठी-डंड़े चले। एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया था। जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। संघर्ष की इस घटना में जयवीर, प्रमिला, बिट्टू, सौरव, रमेश, रामभरोसे, सोनू, राजेन्द्र, रमेश, जोगराम, सौरभ आदि घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष के पप्पू, अंजय, राजीव, अक्षित, बीरमति, आकाश घायल हुए थे। पुलिस ने जयवीर पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया था। जिसके विरोध में मंगलवार को पप्पू पक्ष के लोग एसपी आफिस पर पहुंचे। वहां उन्होंने हंगामा करते हुए बिनौली पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया। पप्पू ने एसपी को बताया कि आरोपी पक्ष ने उसके बेटे गौरव को अगुवा किया हुआ है। वे उसकी हत्या कर सकते है। उन्होंने गौरव को बरामद करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। एसपी सूरज कुमार राय ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना का वीडियो भी हुआ वायरल जोहडी गांव में हुए खूनी संघर्ष का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पक्ष के कई लोग घायल अवस्था में सडक पर पडे हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद नजर आ रहें हैं और वे घायलों को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। ------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




