Villagers Protest for Gas Pipeline Compensation in Katha Village गैस पाइपलाइन के बकाया मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsVillagers Protest for Gas Pipeline Compensation in Katha Village

गैस पाइपलाइन के बकाया मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

Bagpat News - काठा गांव के ग्रामीणों ने गैस पाइपलाइन के बकाया मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीएम से शीघ्र मुआवजा दिलवाने की अपील की, क्योंकि 15 साल पहले निकाली गई पाइपलाइन के लिए उन्हें केवल 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 10 Sep 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
गैस पाइपलाइन के बकाया मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

काठा गांव के ग्रामीणों ने गैस पाइपलाइन के बकाया मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को तहसील पर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने एसडीएम से शीघ्र मुआवजा दिलवाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 15 वर्ष पहले उनके खेतों से गैस पाइपलाइन निकाली गई थी। उस समय उन्हें केवल 10 प्रतिशत मुआवजा दिया गया था, जबकि शेष 90 प्रतिशत मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। इस संबंध में वे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री से भी कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे आंदोलन का बिगुल बजाने को मजबूर होंगे।

एसडीएम अनित ने उन्हें आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र प्रधान, रमेश कुमार, अंकित कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, विनोद कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।