पिलाना ब्लाक क्षेत्र के फतेहपुर गांव में बीएलओ द्वारा गलत तरीके से वोट काटने का मामला सामने आया। जिस पर ग्रामीण भड़क गए और गांव में जमकर हंगामा काटा। उन्होंने दूसरे पक्ष के साथ मिलकर बीएलओ पर वोट काटने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो ग्रामीण धरने-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
फतेहपुर के ग्रमीणों ने बताया कि जिले में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण चल रहा है। जिसमें जिले के प्रत्येक ब्लाकों में बीएलओ द्वारा वोटों का सत्यापन किया जा रहा और अपात्रों की वोट काटी जा रही हैं। शुक्रवार को उनके गांव में बीएलओ मतदाताओं की जांच करने पहुंचे। बीएलओ से जानकारी मिली कि पदम सिंह, कालूराम, निष्ठा हीरा, सीमा, अमित व सागर समेत सैंकड़ों मतदाताओं की वोट काट दी गई है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने इसके विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बीएलओ पर एक पक्ष के साथ सांठगांठ कर वोट काटने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बीएलओ से समस्या का निस्तारण करते हुए वोटों को पुन: सूची में शामिल करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता है तो वह बागपत में धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, प्रशांत चौधरी, राजेन्द्र प्रधान व सुरेन्द्र सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।