जिला सैनिक संगठन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
Bagpat News - बागपत के जिला सैनिक संगठन के कार्यालय पर पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। बैठक में संगठन के मुद्दों और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह ने 12 जनवरी को आगरा में होने वाली मीटिंग...

बागपत के जिला सैनिक संगठन के कार्यालय पर पूर्व सैनिकों की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें संगठन के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। आगामी कार्यक्रमों को लेकर मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह ने 12 जनवरी को एफवीए द्वारा आगरा में आयोजित होने वाली मीटिंग के संबंध में सुझाव मांगे गए। 15 जनवरी को मेरठ में होने वाले कार्यक्रम, बागपत में सीएसडी कैंटीन की स्थापना व संगठन की एकता की मजबूती के लिए विभिन्न मुद्दों पर मार्गदर्शन किया। वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने में अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर श्रीपाल ढाका, जाहिद खान, सत्येंद्र कुमार, ओमप्रकाश, अशोक कुमार, जयकुमार, सतेंद्र सिंह, हरेंद्र मलिक, सोहन वीर सिंह, ईश्वर सिंह, शिवराज ढाका, निरंजन सिंह, राजवीर सिंह, तेजपाल सिंह, राजपाल यादव, जेपी चौधरी व मेहर चंद ढाका उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।