पड़ताल: चालान से बचने को वाहनों की नंबर प्लेटों में हो रहा ‘खेला
Bagpat News - वाहन मालिक चालान से बचने के लिए नम्बर प्लेट में बदलाव कर रहे हैं। कई लोग नम्बर प्लेट के अक्षरों को ढक रहे हैं या मोड़ रहे हैं। ऑटो और ट्रक चालक कपड़े या सजावटी सामान लगाकर चालान से बचते हैं। इसके...

चालान से बचने के लिए वाहनों की नम्बर प्लेटों में खेल हो रहा है। वाहन स्वामियों ने नम्बर प्लेट को या तो मोड़ दिया है या फिर उन्हें किसी प्रकार मिटा दिया है। ऐसे वाहन धड़ल्ले से सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। जिम्मेदार विभागों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। चौराहे-तिराहों पर कैमरे के माध्यम से ट्रेफिक नियम तोड़ने वालों के कैमरायुक्त चालान काफी समय पूर्व शुरू हो चुके हैं। ट्रेफिक नियम तोड़ने वालों के वाहन का चालान कैमरे स्वत: कर देते हैं और चालान उनके मोबाइल नंबर पर पहुंच जाता है। कैमरे के चालान से बचने के लिए वाहन स्वामियों ने जुगाड़ लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने अपने वाहन की नम्बर प्लेट के एक अक्षर को या तो किसी रंग या टेप से ढक दिया है, या फिर उन्होंने नम्बर प्लेट को ही मोड़ कर कैमरे से होने वाले चालान से बचने का रास्ता निकाल लिया है। इस तरह के तमाम वाहन सड़कों पर धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैं, लेकिन जम्मेदार विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं है।
---------
ऑटो और ट्रक चालक ढक लेते हैं नम्बर प्लेट
कैमरे के चालान से बचने के लिए ऑटो और ट्रक चालकों ने नायाब तरीका खोज लिया है। ये लोग नम्बर प्लेट के ऊपर कपड़ा या काले रंग का कोई सजावटी सामान लगा देते हैं। जिसके चलते वह कैमरे से होने वाले चालान से बच जाते हैं।
-------
ट्रैफिक नियम तोड़ते ही हो जाता है चालान
प्रमुख चौराहे तिराहों पर लगे कैमरे यातायात नियम तोड़ते ही वाहन का चालान कर देते हैं। इसमें सबसे अधिक चालान बिना हेलमेट और लाल बत्ती जम्प करने पर होते हैं। तीन सवारियों पर भी कैमरा वाहन का चालान काट देता है। चालान होते ही वाहन स्वामी के फोन पर उसका मेसेज भी पहुंच जाता है।
-----------
जाति, धर्म व संगठन के नाम भी प्लेट पर
यातायात नियमों के पालन की बात तो दूर कुछ वाहन स्वामी तो इतने दिलेर हैं कि उन्होंने वाहन पर पंजीकृत नम्बर के स्थान पर जाति, धर्म, संगठन और पार्टी का चिन्ह ही लगा रखा है। चेकिंग के दौरान जब इन वाहनों को रोका जाता है तो वाहन स्वामी जाति, संगठन, धर्म और पार्टी का रौब गालिब कर बचके निकल जाते हैं।
--------
कोट-
दूषित नंबर प्लेट वाले वाहनों के बड़ी तादाद में चालान किए जा रहे है। ट्रेफिक पुलिस को इस संबंध में निर्देशित किया जा चुका है। ऐसे वाहनों पर मोटा जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
विजय कुमार, सीओ ट्रेफिक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।