समापन समारोह में हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम
Bagpat News - सोमवार को नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्काउट स्काउट गाइड कैंप का समापन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने पिरामिड निर्माण...
सोमवार को नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्काउट स्काउट गाइड कैंप का समापन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें छात्राओं ने पिरामिड निर्माण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह व जिला समन्वयक डॉ संगीता शर्मा ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीएसए राघवेंद्र सिंह ने स्काउट स्काउट गाइड का महत्व समझाते हुए बताया कि अगर किसी व्यक्ति को के साथ कोई दुर्घटना घट जाती है, उसे समय पर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध हो जाए तो उस व्यक्ति को पुन: जीवित किया जा सकता है। इसीलिए स्काउट गाइड शिविर में बच्चों को आपदा के समय जागरूक बनाने के लिए विभिन्न क्रियाकलाप सिखाए जाते हैं। कार्यक्रम में स्काउट गाइड झंडा गान के बाद बच्चों ने स्वागत कमल, एक हाथ का स्ट्रेचर, दो का स्ट्रेचर, तीन हाथ का स्ट्रेचर, वूमेन एंबुलेंस व चार हाथ का स्ट्रेचर आदि का प्रदर्शन किया। बालिकाओं ने इस अवसर पर पिरामिड निर्माण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। समापन समारोह कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में वार्डन मधु त्यागी ने सभी शिक्षिकाएं स्टाफ़ व बालिकाओं को धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।