ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतबास्केटबॉल टूर्नामेंट में वाराणसी व गोरखपुर बने संयुक्त विजेता

बास्केटबॉल टूर्नामेंट में वाराणसी व गोरखपुर बने संयुक्त विजेता

शहर के चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल बड़ौत में चार दिवसीय द्वितीय प्रमेंद्र मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। जहां मौसम...

बास्केटबॉल टूर्नामेंट में वाराणसी व गोरखपुर बने संयुक्त विजेता
हिन्दुस्तान टीम,बागपतSun, 17 Oct 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल बड़ौत में चार दिवसीय द्वितीय प्रमेंद्र मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। जहां मौसम खराब होने की वजह से फाइनल मैच नहीं हो पाया और वाराणसी व गोरखपुर की टीम को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया।

चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश स्तर के बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जहां प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ग में प्रदेश की कुल 17 टीमों ने हिस्सा लिया। जहां प्रतियोगिता के अंतिम दिन वाराणसी व बागपत के बीच मैच शुरू हुआ, लेकिन जोरदार बारिश शुरु होने के कारण यह मैच भी पूरा नहीं हो सका। तेज बारिश लगातार होते रहने के कारण फाइनल मैच भी नहीं हो पाया। अंकों के आधार पर उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल फेडरेशन के मुख्य रेफरी वीरेंद्र विक्रम सिंह द्वारा वाराणसी व गोरखपुर की टीम को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया। मेरठ की टीम तीसरे स्थान पर रही। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सुभाष गुर्जर, रालोद प्रवक्ता अरुण तोमर उर्फ बॉबी रहे। इनके द्वारा विजेता, उपविजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक कराने वाले सभी रेफरियों को भी सम्मानित किया गया। संस्था के सचिव डॉ मनीष तोमर व जिपं सदस्य सुभाष गुर्जर ने विजेता टीम को 21000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान डा. राजपाल सिंह, भगवती सिंह, नीलम, डॉ. गीतांजलि तोमर, प्रदीप शर्मा, जितेंद्र प्रताप सिंह, रामपाल सिंह, सुधीर शर्मा, दीपक तोमर, अशोक शर्मा, हरेंद्र, रामनयन सिंह, प्रेमपाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें