ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतबारिश की भेंट चढ़ा टीकाकरण, 259 ने लगवाई वैक्सीन

बारिश की भेंट चढ़ा टीकाकरण, 259 ने लगवाई वैक्सीन

कोरोना टीकाकरण अभियान बुधवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। दिनभर चली बारिश की वजह से सिफ 25.90 फीसदी ही टीकाकरण हो सका। एक हजार के मुकाबले केवल 259...

बारिश की भेंट चढ़ा टीकाकरण, 259 ने लगवाई वैक्सीन
हिन्दुस्तान टीम,बागपतWed, 19 May 2021 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना टीकाकरण अभियान बुधवार को बारिश की भेंट चढ़ गया। दिनभर चली बारिश की वजह से सिफ 25.90 फीसदी ही टीकाकरण हो सका। एक हजार के मुकाबले केवल 259 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। इनमें 233 ने पहली और 26 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।

लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जिलेभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है। बुधवार को जिलेभर के 10 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। जिन पर एक हजार लोगों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन ताऊते तूफान की वजह से हो रही बारिश ने टीकाकरण अभियान को पलीता लगा दिया। जिलेभर में केवल 259 लोग ही टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे। सीएमओ डा. आरके टन्डन ने बताया कि जिले में 10 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। जिन पर एक हजार लोगों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन बारिश की वजह से केवल 259 लोग ही वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंचे। बागपत तहसील क्षेत्र में 3 केंद्रों पर 300 लोगों को वैक्सीन लगनी थी। जिनमें से केवल 69 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। इनमें 32 पुरुष व 26 महिलाओं को वैक्सीन की पहली और 8 पुरुष व 3 महिलाओं को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई। 231 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद सभी लाभार्थी स्वस्थ्य रहे। किसी की भी तबियत खराब नहीं हुई। उन्हें 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें