विकसित उत्तर प्रदेश @2047 का रोडमैप तैयार करने को हुआ संवाद
Bagpat News - उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में नागरिकों और संगठनों के लिए संवाद सत्र आयोजित किया गया। प्रमुख सचिव रंजन कुमार ने कहा कि यह अभियान 2047 तक उत्तर प्रदेश के...

समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के नागरिकों और संगठनों के लिए विशेष संवाद एवं विचार-मंथन सत्र आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ संवाद कर उनके विचार संकलित किए गए। नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव (आयुष व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग) रंजन कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य आम लोगों से यह जानना है कि वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश का विजन कैसा होना चाहिए। इसी आधार पर शासन ने प्रबुद्धजनों को जिले में भेजा है, ताकि हर वर्ग से सुझाव प्राप्त हो सके।
टीम में शामिल प्रबुद्धजनों में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रभानसु कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त एयरफोर्स विंग कमांडर विरोहित कुमार तोमर, चिकित्सा शिक्षा के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. तुंगवीर सिंह आर्या, कृषि वैज्ञानिक डॉ. ओमवीर सिंह और विद्युत विभाग के सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता चंद्रशेखर मित्तल शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने उद्योगपति, व्यवसायी, किसान यूनियन, एडवोकेट, भट्टा यूनियन, श्रमिक संगठन, कर्मचारी संघ, बार एसोसिएशन, बड़ागाँव जैन मंदिर एवं पुरा महादेव मंदिर के प्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं के साथ विचार-विमर्श किया, साथ ही उनके सुझाव प्राप्त किए। इस दौरान डीएम अस्मिता लाल, एसपी सूरज कुमार राय, सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे। ------ प्रमुख सचिव ने महिला किसानों से किया संवाद खेकड़ा। प्रदेश सरकार में खाद्य एवं औषधि विभाग के प्रमुख सचिव सोमवार को खेकड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने महिला किसानों से संवाद कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। गन्ना उत्कृष्टता केन्द्र का भ्रमण किया। इस दौरान सीडीओ नीरज श्रीवास्तव, केंद्र प्रभारी लक्ष्मीकांत, डॉ. विकास मलिक सहित कई अधिकारी एवं कृषि विशेषज्ञ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




