Uttar Pradesh Health Department Alerts for Bird Flu Special Help Desks Set Up बर्ड फ्लू की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsUttar Pradesh Health Department Alerts for Bird Flu Special Help Desks Set Up

बर्ड फ्लू की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Bagpat News - - शुरू कर दी गई स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाने की प्रक्रियाबर्ड फ्लू की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग अलर्टबर्ड फ्लू की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 20 Aug 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
बर्ड फ्लू की आशंका पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बागपत। प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जनपद में जिला अस्पताल के अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हेल्प डेस्क पर बुखार से पीड़ित सभी लोगों की विशेष प्रकार के थर्मामीटर से जांच की जाएगी। हेल्प डेस्क पर एक चिकित्सक के अलावा अन्य कर्मचारी तैनात रहेगा। शासन ने प्रदेश में बर्ड फ्लू की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय के अनुसार जनपद के जिला अस्पताल के अलावा सभी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्प डेस्क बनाए गए जा रहे हैं, जहां बुखार से पीड़ित आने वाले मरीजों की विशेष प्रकार के थर्मामीटर से जांच की आएगी।

जांच रिपोर्ट में जो भी स्पष्ट होगा उसी के अनुसार मरीज का इलाज किया जाएगा। हेल्प डेस्क पर एक चिकित्सक के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहेंगे। शासन ने स्पष्ट किया है कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमओ डा. तीरथ लाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर हेल्प डेस्क बनाई जा रही है। -------- मीट खाने वालों पर रहेगी नजर बर्ड फ्लू की आशंका सबसे अधिक ऐसे लोगों पर रहेगी जो लोग मांसाहारी हैं और वे आए दिन मीट का सेवन करते हैं। फिलहाल ऐसे लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि जहां तक हो सके वह मीट का सेवन करने से बचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।