Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsUP Board Exam Preparations Underway with Strict Monitoring and Staffing

बोर्ड परीक्षा: परीक्षा केंद्रों पर होगा 50 फीसदी बाहरी स्टॉफ

Bagpat News - - 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे प्रश्न पत्रबोर्ड परीक्षा: परीक्षा केंद्रों पर होगा 50 फीसदी बाहरी स्टॉफबोर्ड परीक्षा: परीक्षा केंद्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 28 Dec 2024 07:26 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन सूची जारी कर दी हैं। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर 50 फीसदी स्टाफ दूसरे विद्यालयों से भेजा जाएगा। जिससे नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई जा सके। दूसरी ओर शासन स्तर से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी आवंटित किए जाएंगे।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। बीते दिनों बोर्ड ने विद्यालय संचालकों से वेबसाइट पर समस्त सूचनाओं को मांगा था। इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 28 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षाओं को शांतिपूर्ण व नकलविहीन कराए जाने की कवायद बोर्ड ने शुरू कर दी है। बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वाइस रिकॉर्डर के जरिये निगरानी रखी जाएगी। शासन से जारी निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी यानी आधा स्टाफ दूसरे विद्यालयों का होगा। परीक्षा केंद्रों पर 24 घंटे प्रश्न पत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखे जाएंगे। साथ ही उसकी निगरानी कंट्रोल रूम के जरिये की जाएगी। परीक्षा केंद्र के परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग कम से कम छह माह तक सुरक्षित रखनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें