Two Youths Caught Stealing Sugarcane from Kinoni Sugar Mill Purchasing Center क्रय केंद्र से गन्ना चोरी करके बेचते दो युवकों को दबोचे, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTwo Youths Caught Stealing Sugarcane from Kinoni Sugar Mill Purchasing Center

क्रय केंद्र से गन्ना चोरी करके बेचते दो युवकों को दबोचे

Bagpat News - किनोनी शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर पिछले कई दिनों से तोल बंद होने के कारण बरसिया गांव के दो युवकों इसरार और आजाद ने वहां पड़े गन्ने को चुराने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें गन्ना लदी ट्रेक्टर के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 29 Dec 2024 10:20 PM
share Share
Follow Us on
क्रय केंद्र से गन्ना चोरी करके बेचते दो युवकों को दबोचे

किनोनी शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर पिछले कई दिनों से तोल बंद होने के कारण बरसिया गांव के दो युवकों ने वहां पड़े गन्ने को बेच दिया। कई दिनों से चल रहे इस खेल में रविवार सुबह दोनो को गन्ना ले जाते दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। बरसिया गांव निवासी युवक इसरार और आजाद किनोनी मिल के क्रय केंद्र से चोरी छिपे गन्ना उठाकर बेचा रहे थे। तोल लिपिक रजनीश कुमार ने कई बार ट्रक लोड कराकर भेजने के बाद बचे हुए गन्ने को कम पाया। जिसकी उसने चौकीदार से जानकारी मांगी। लेकिन चौकीदार को इसके बारे में कुछ मालूम नही था। बारिश होने ने की वजह से पिछले तीन दिनों से गन्ना क्रय केंद्र पर तोल नही चल रही थी। वहां पड़े हुए गन्ने को इसरार और आजाद ट्रेक्टर में लादकर कोल्हू पर ले जा रहे थे। चौकीदार को इसकी भनक लगी तो उसने इसकी जानकारी तोल बाबू रजनीश कुमार को दी। रजनीश कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गन्ना लदी ट्रेक्टर-ट्राली के साथ पकड़ लिया। तोल बाबू रजनीश की तहरीर पर दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।