दो गज की दूरी मास्क है जरूरी: डीएम
बिनौली। गुरूवार को धनौरा सिल्वर नगर में डीएम ने शकुंतला गौतम ने ग्रामवासियों को कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के बचाव से प्रति जागरूक किया। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक...
धनौरा सिल्वर नगर में गुरुवार को डीएम ने शकुंतला गौतम ने ग्रामवासियों को कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के बचाव से प्रति जागरूक किया। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है, इसको सभी दृष्टिगत रखें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले।
अगर कोई कार्य है तो घर से निकलते ही मुंह पर मास्क, गमछा या रुमाल अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि अपने हाथों को दिन में कई बार सैनिटाइजर करते रहें और हाथों को साबुन से साफ करें। घर से बाहर सभी आपस मे 2 गज की दूरी बनाकर रखें।
डीएम बागपत ने अपनी सरकारी गाड़ी में लगे लाउड स्पीकर के द्वारा ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरुक किया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने कोरोना सम्बन्धी जानकारी देने के लिए डीएम बागपत का धन्यवाद किया।
