ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतबड़ौत से होकर गुजरी मेरठ से जाने वाली दो ट्रेन

बड़ौत से होकर गुजरी मेरठ से जाने वाली दो ट्रेन

मेरठ-मुजफ्फरनगर रेल मार्ग पर दोहरीकरण के कार्य के चलते गुरुवार को बंद रहा।

बड़ौत से होकर गुजरी मेरठ से जाने वाली दो ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,बागपतFri, 06 Mar 2020 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ-मुजफ्फरनगर रेल मार्ग पर दोहरीकरण के कार्य के चलते गुरुवार को बंद रहा। इस कारण इस रूट पर जाने वाले दो ट्रेनें दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेल मार्ग से होकर गुजरी। इस कारण इस रूट पर चलने वाली एक ट्रेन को रद करना पड़ा,जबकि कई ट्रेनों का संचालन गड़बड़ा गया।

स्टेशन मास्टर पीके बोस ने बताया कि मेरठ-मुजफ्फरनगर रेल मार्ग पर दोहरीकरण का काम चल रहा है,जिस कारण गुरुवार को यह रूट बंद रहा। इस कारण इस रूट से गुजरने वाली दो ट्रेनें दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेल मार्ग से होकर गुजरी। इनमें ट्रेन संख्या 14682 इंटर सीटी एक्सप्रेस जालांधर से नई दिल्ली जाने वाली टे्रन 2.41 बजे पर गुजरी तथा 3.11 बजे पर 12056 देहरादून-नई दिल्ली जन शताब्दी ट्रेन गुजरी। इन ट्रेनों के कारण 54475 ट्रेन संख्या दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन जो 12.20 बड़ौत पहुंचती है, लेकिन रद्द रही।

इसके अलावा अन्य कई ट्रेनें निर्धारित समय से काफी लेट रही। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में काफी समय रेलवे स्टेशन पर बिताना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें