ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बागपतडौला गांव में दो पक्षों में मारपीट, 2 महिलाओं सहित 6 घायल

डौला गांव में दो पक्षों में मारपीट, 2 महिलाओं सहित 6 घायल

क्षेत्र के डौला गांव में दो पक्षों में में क्रिकेट खेलने को लेकर आपस में झगड़ा हो...

डौला गांव में दो पक्षों में मारपीट, 2 महिलाओं सहित 6 घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बागपतThu, 23 Jul 2020 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के डौला गांव में दो पक्षों में में क्रिकेट खेलने को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। इसके विरोध में एक पक्ष के लोगों ने कोथली देकर लौट रहे दो युवकों हमला कर दिया । बीच-बचाव के लिए आए 2 महिला सहित 6 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को पिलाना सीएचसी में भर्ती कराया गया है । उधर दोनों पक्ष थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहुंच गए हैं।डौला गांव में तीन दिन पूर्व क्रिकेट खेलते समय दो पक्षों के युवकों के बीच झगड़ा हो गया था।

जिसमें दीपू पक्ष ने डौला चौकी पर परवेज पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी । दीपू पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की । गुरुवार की शाम को एक बार फिर झगड़ा हो गया । दीपू ने तहरीर देकर बताया कि वह अपने दोस्त मोहित और आकाश के साथ अपनी बहन के यंहा कोथली देकर वापस घर लौट रहा था । जैसे ही वह गांव में पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

आरोप है कि परवेज पक्ष के लोगों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया । लोगों ने घरों की छतों से ईंट पत्थर भी बरसाए । जिसमें दीपू, मोहित और आकाश बुरी तरह जख्मी हो गए । तीनों को पिलाना सीएचसी में भर्ती कराया गया । दीपू पक्ष ने थाना सिंघावली अहीर पर 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है । दूसरा पक्ष के फारुख ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया । जिसमें मुर्सलीन पुत्र फारुख, स्लीमन पत्नी फारुख और मुस्कान पुत्री फारुख घायल हो गई । मुर्सलीन को बागपत रेफर किया गया है । गांव में तनाव देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। सिंघावली अहीर के इंस्पेक्टर शिव प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । एक पक्ष की तहरीर आई है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें