प्रदेशभर के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए 436 प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों की नियुक्ति मिली है। इनमें बागपत जनपद को भी दो महिला प्रवक्ता मिली है। नियुक्ति पाकर इन प्रवक्ताओं के चेहरे खिल उठे। उधर बागपत विधायक एवं डीएम ने दोनों प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र देकर उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए लोक सेवा आयोग उप्र प्रयागराज से प्रदेश में 436 नवचयनित प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापक का निष्पक्ष एवं पारदर्शी ऑनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह वर्चुअल आयोजित हुआ। जिसमें जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) बागपत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को देखा गया । बागपत की पूनम रानी का चयन नागरिक शास्त्र विषय के लिए बहराइच जनपद में प्रवक्ता के पद पर हुआ है जबकि उपासना का चयन भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता के रूप में जनपद श्रावस्ती के लिए हुआ है । उक्त दोनों नवनियुक्त प्रवक्ताओं को भाजपा विधायक योगेश धामा व डीएम राजकमल यादव ने नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सीडीओ अभिराम त्रिवेदी, प्रभारी डीआईओएस अंतरिक्ष कुमार आदि मौजूद रहे।