हॉरर किलिंग के दो फरार आरोपी सगे भाई गिरफ्तार
असारा गांव के विवाहित प्रेमी युगल की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को छपरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के लूम्ब गांव के...
असारा गांव के विवाहित प्रेमी युगल की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को छपरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्र के लूम्ब गांव के जंगल में 9 नवंबर को एक व्यक्ति और असारा के जंगल में महिला का शव मिला था जो प्रेमी युगल था और ऑन की खातिर महिला के भाइयों द्वारा मौत के घाट उतारा गया था। मृतक के पिता मुस्ताक पुत्र अय्यूब निवासी गांव आसारा ने रमाला व छपरौली थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया था कि उसके पुत्र की हत्या कर लूम्ब गांव के जंगल में शव को फेंक दिया है। उसने आरोप लगाया था कि मुरसलीन पुत्र ताहिर, अरमान पुत्र ताहिर, मुजम्मिल पुत्र ताहिर निवासी गांव असारा व शाहनवाज पुत्र अब्बास निवासी मखयारी थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर और एक व्यक्ति अज्ञात द्वारा उसके लड़के की हत्या की गयी है। तहरीर के आधार पर छपरौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए शाहनवाज पुत्र अब्बास व मुरसलीन पुत्र ताहिर को 9 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था। बाकी मुकदमे मे फरार चल रहे थे। इनमें से दो आरोपियो को छपरौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को बड़ौत बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। छपरौली थाना अध्यक्ष नितिन पांडे ने बताया कि मुकदमे में वांछित चल रहे दोनों आरोपियों मुजम्मिल पुत्र ताहिर व अरमान पुत्र ताहिर को छपरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय मे पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
18बाग9 फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय ले जाती पुलिस
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।