ट्रेनों का संचालन फिर गड़बड़ाया, यात्री हलकान
Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।ट्रेनों का संचालन फिर गड़बड़ाया, यात्री हलकानट्रेनों का संचालन फिर गड़बड़ाया, यात्री हलकानट्रेनों का संचालन फिर गड़बड़ाया, यात्री हलकान

दिल्ली-सहारनपुर वाया शामली रेलमार्ग पर ट्रेनों के अनियमित संचालन ने यात्रियों की परेशानी बढ़ाई हुई है। सोमवार को भी ट्रेनों के लेट चलने से यात्री परेशान रहे।
रेल यात्रियों को आए दिन विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी टिकट आरक्षण, कभी पूछताछ केंद्र, कभी ट्रेन लेट और रद्द होने की वजह यात्रियों की परेशानी का सबब बनती है। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। दिल्ली से सहारनपुर व शामली से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के अनियमित संचालन से यात्री पूरे दिन परेशान रहे। ट्रेन 04019 सुबह 5:59 के बजकय 6:58 बजे स्टेशन पहुँची। तरवन 04521 सुबह 2:23 के स्थान पर 3:51 पर स्टेशन पहुँची। शामली से दिल्ली जाने वाली 04430 ट्रेन सुबह 10:09 के स्थान पर 10:31 बजे स्टेशन आई। ट्रेन 04020 भी 10:46 के अपने निर्धारित समय 10:46 के स्थान पर 11:12 पर स्टेशन आई। ट्रेन संख्या 01618 दोपहर 2:45 मिनट के स्थान पर 3:20 पर स्टेशन पहुँची।
वहीं ट्रेन संख्या 04402 भी 3:48 के स्थान पर 4:20 बजे स्टेशन आई। इस दौरान बड़ौत रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करने वाले यात्रियों को भीषण ठंड में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यात्रियों में रमेश, सुनील, प्रमोद, अनिल, अक्षय का कहना है कि इस रूट पर ट्रेनों का लेट होने अब आम बात हो गई है, जिस कारण हमें अपने गतंव्य तक पहुंचने के लिए या तो बसोंं में सफर करना पड़़ता है या फिर अपने निजी वाहनों या फिर डग्गामार वाहनों पर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।