गौशाला में पांच गोवंशों की मौत का आरोप, दर्जन भर बीमार
Bagpat News - खट्टा प्रहलादपुर गांव की गौशाला में खराब देखभाल के कारण पांच गोवंशों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक बीमार हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्हें केवल सूखा भूसा दिया...

खट्टा प्रहलादपुर गांव स्थित गौशाला की दुर्दशा के चलते पांच गोवंशों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक बीमार पड़े हैं। देखभाल और साफ-सफाई की बदहाल व्यवस्था पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में पशुओं को केवल सूखा भूसा खिलाया जा रहा है, और बीमार पशुओं की उचित देखरेख भी नहीं हो रही। गोवंश जिस स्थान पर बंधे होते हैं, वहां गंदगी फैली हुई है और सफाई की कोई व्यवस्था नहीं दिखाई देती। प्रशासन की ओर से गौशाला संचालन के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं, इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका है।
स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप कर व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




