नींव खोदते वक्त मिट्टी ढहने से दबकर रमाला शुगर मिल के लिपिक की मौत
Bagpat News - कुर्डी गांव में एक युवक, प्रवीण उर्फ़ बिट्टू, जो रमाला मिल में लिपिक था, मकान की नींव खोदते समय मिट्टी के धंसने से दबकर मारा गया। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार कर दिया। प्रवीण अपने पीछे...

क्षेत्र के गांव कुर्डी में मकान की नींव खोदते समय अचानक मिट्टी के बैठने से रमाला मिल के लिपिक उसके नीचे दबकर मौत हो गई है। परिजनों ने बिना किसी कार्य वाही के ही मृत लिपिक का अन्तिम संस्कार कर दिया है। रविवार को कुर्डी गांव में प्रवीण उर्फ़ बिट्टू पुत्र महिपाल रमाला मिल में लिपिक के पद पर तैनात था। वह अपने मकान की नींव खोद रहा था। नींव खोदते समय अचानक नींव की मिट्टी बैठ गई, जिसमें प्रवीण दब गया परिजनों व ग्रामीणों ने प्रवीण को बड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी से बाहर निकाला मगर तब तक प्रवीण की मौत हो चुकी थी। प्रवीण की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों व पुलिस ने मृतक के परिवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए काफी समझाया। बताया कि मृतक को किसान दुर्घटना बीमा के तहत सरकार से मुआवजा मिल जायेगा। लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए और बिना किसी कार्रवाई के मृतक का अन्तिम संस्कार कर दिया। मृतक पत्नी प्रतिभा के अलावा दो पुत्रियां और एक पुत्र अपने पीछे छोड़ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।